राजनांदगांव

मुख्यमंत्री ने हर समाज को बढ़ाने का किया काम-नवाज
07-Jun-2023 11:37 AM
मुख्यमंत्री ने हर समाज को बढ़ाने का किया काम-नवाज

दो समाज को मिले 90 लाख, नवाज के नेतृत्व में सीएम को किया धन्यवाद

राजनांदगांव, 7 जून। जिले के छुरिया में विगत दिनों आयोजित किए गए कंवर एवं किसान सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कंवर एवं गोड़ समाज को 60 एवं 30 लाख रुपए की राशि देने का ऐलान किया था। करीबन दो माह पहले किए गए इस ऐलान के बाद अब मंगलवार को जिला कलेक्टर के हाथों दोनों ही सामाज को चेक भी दे दिया गया है। इस मौके पर दोनों ही समाज के लोग नवाज के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने एक पत्र भी कलेक्टर को सौंपा है।

बताया गया कि सीएम की घोषणा के बाद मिली राशि से विकास काम कराने आरईएस को एजेंसी नियुक्त किया गया है। चेक मिलने से उत्साहित समाज प्रमुखों ने भी सीएम को धन्यवाद दिया है। गोंड समाज के अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से सामाजिक भवन निर्माण की मांग आ रही थी। जिसको देखते जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान से राशि की मांग की गई थी, जिस पर बीते दिनों मुख्यमंत्री द्वारा इस राशि को स्वीकृत किया गया। जिससे पूरा सामाज उत्साहित है। कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापन सौंपने के दौरान बैंक अध्यक्ष नवाज खान के साथ कंवर समाज के बिंदुराम चंद्रवंशी, विलंब चंद्रवंशी, कलीराम चंद्रवंशी, दशरथ चंद्रवंशी, उमेंदलाल चंद्रवंशी, संतोष चंद्रवंशी शामिल थे। इसके अलावा गोंड समाज से मदन नेताम, हरदे कतलाम, धनबा पाटोदी, सर्वेर नेटी, सुरेश उइके, प्रताप मरकाम सहित अन्य उपस्थित थे।

समाज विकास के लिए बेहतर काम
कंवर समाज के अध्यक्ष बिंदुलाल चंद्रवंशी ने कहा कि नवाज भाई के नेतृत्व में हमने सीएम से जिला मुख्यालय में समाजिक भवन बनााने राशि की मांग की थी। नवाज भाई के प्रयास से सीएम द्वारा भवन निर्माण के लिए 60 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। जिससे अब राजनांदगांव में समाज भवन का निर्माण कराया जाएगा। इस काम से पूरा समाज उत्साहित है।

समाज में उत्साह
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि सभी समाज को आगे बढ़ाने का काम लगातार प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। छुरिया में आयोजित कंवर एवं किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कंवर समाज को 60 लाख रुपए एवं गोड़ समाज को 30 लाख रुपए देने की घोषणा होने के बाद दो महीने के भीतर राशि मिलने से दोनों ही समाज उत्साहित है।


अन्य पोस्ट