राजनांदगांव

दुर्गेश ने मिलिट्री स्कूल में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
06-Jun-2023 8:35 PM
दुर्गेश ने मिलिट्री स्कूल  में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जून। स्थानीय मोतीपुर में निवास कर गोंदिया के मनोहर भाई पटेल मिलट्री स्कूल में अध्ययन कर रहे 10वीं का छात्र दुर्गेश सिन्हा पिता धर्मवीर सिन्हा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का ही नहीं अपितु राजनांदगांव जिले के छत्तीसगढ़ राज्य का नाम महाराष्ट्र में भी ऊंचा कर गौरांवित किया है। गणित में 99 प्रतिशत, विज्ञान में 96 प्रतिशत, इतिहास में 95 प्रतिशत अंक के साथ कुल 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्कारधानी को गौरांवित किया है।

ज्ञात हो कि पिता कार मेकैनिक होते हुए भी अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए हर परिस्थिति में संघर्षरत रहते हैं और अपने बच्चों की प्रतिभा को और बेहतर दिशा देने हर संभव प्रयास करते हैं। दुर्गेश के पिता धर्मवीर बताते हैं कि उनके बच्चे शुरू से ही पढ़ाई में काफी अव्वल रहते आए हैं और अब वो चैतन्य विद्यापीठ  हैदराबाद  में आगे की पढ़ाई कराने की तैयारी में जुटे हुए हैं। बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए नगर के प्रतिष्ठित लोगों ने इस्ट मित्रों और उनके परिजनों ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की बेहतर कामना करते शुभकामनाएं दी है।

पिता मोटर मैकेनिक

मोटर कार मैकेनिक का कार्य करने के बावजूद भी पिता ने बच्चों के स्वाभिमान को कभी झुकने नहीं दिया और पिता ने बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था करने की दिशा में पहल करते मिलिट्री स्कूल, उसके पश्चात हैदराबाद के चैतन्य ने स्कूल अपने बच्चे का दाखिला कराया। वहीं दूसरे बच्चे का भी उन्होंने दाखिला विशाखापट्टनम में कराया हुआ है, जिस बालक का प्रदर्शन में बेहतर है और अभी मिडिल क्लास में अध्ययनरत है।


अन्य पोस्ट