राजनांदगांव

भाजपा दक्षिण मंडल ने आयुक्त का कराया ध्यानाकर्षण
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 03 मई। शहर के पुराना बस स्टैंड की दुर्दशा को दुरूस्त करने के लिए भाजपा दक्षिण मंडल ने बुधवार को आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते ज्ञापन सौंपा। गड्ढे और कीचड़ से सने पुराना बस स्टैंड की सुध लिए जाने की मांग को लेकर भाजपा ने मौजूदा स्थिति से आयुक्त को अवगत कराया। शहर के हृदय स्थल माने जाने वाले पुराना बस स्टैंड बारिश में गड्ढों में तब्दील हो जाता है। जिससे वार्डवासी, व्यवसायी, राहगीर और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पुराना बस स्टैंड परिसर में निर्मित भवन भी जर्जर हो चुके हैं। भाजपाईयों ने 10 दिनों के भीतर बस स्टैंड के जीर्णोंद्वार का कार्य प्रारंभ नहीं होने पर भाजपा धरना प्रदर्शन और चक्काजाम जैसे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा शहर दक्षिण मंडल के तरूण लहरवानी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशन युद, पार्षद मधु बैद, विजय राय, शिव वर्मा, आशीष डोंगरे, गोलू गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल थे।