राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 03 मई। लायंस क्लब ऑफ नांदगांव की वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी का गठन किया गया। क्लब की नई कार्यकारिणी गठन के लिए लायंस क्लब के अध्यक्ष लायंन ललित भंसाली ने वरिष्ठ लायन अशोक कोटडिया के नेतृत्व में नॉमिनेशन कमिटी बनाई गई। जिसके नॉमिनेशन कमिटी चेयरमैन अशोक कोटडिया के साथ सदस्य लायन डॉ. आनंद वर्गीस, प्रमोद बागड़ी, सचिव राजेश कोटडिया एवं योगेश कुमार गुप्ता द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
अध्यक्षदिलीप कुमार खंडेलवाल, प्रथम उपाध्यक्ष नंदकिशोर खंडेलवाल, द्वितिय उपाध्यक्ष राजेश कोटडिया, सचिव आकाश चोपड़ा, सहसचिव लायन योगेश गुप्ता, कोषाध्याक्ष ऋषभ नाहटा, सहकोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, टेल ट्विस्टर नवीन तिवारी, टेमर अभय जैन, जनसंपर्क अधिकारी अशोक श्रीवास्तव, सदस्यता विस्तार चेयरमैन लायन प्रतीक चोपड़ा, एलसीआई कोऑर्डिनेटर एमजेएफ प्रमोद बागड़ी, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर अशोक कोटडिया, क्लब सर्विस चेयरपर्सन डॉ. निलेश जैन, क्लब मार्केटिंग कम्युनिकेशन चेयरपर्सन डॉ. आनंद वर्गीस, संचालक मंडल में सुभाष अग्रवाल, एचबी गाजी, डॉ. सुदीप भट्टाचार्य, अमलेंदु हाजरा, धनेश भानुशाली बनाए गए हैं।
साथ ही आकाश भंसाली, अरिहंत सांखला, राहुल बैद, डॉ. दिनेश डहरिया, प्रतीक मोदी, यश नाहटा व सदस्यों ने सेवा के कार्यों में कदम से कदम मिलाते नए सोपान स्थापित करने का संकल्प लिया है। उक्त जानकारी लायंस क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन अशोक श्रीवास्तव ने दी।