राजनांदगांव

4.33 लाख किसानों व सामान्य उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नए 33/11 केव्ही विद्युत सबस्टेशनों का निर्माण, अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना, पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के कार्य, नए 33 एवं 11 केव्ही लाइनों की स्थापना जैसे विद्युत विकास के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। विद्युत कंपनी ने इन तीनों जिलों में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत विद्युत विकास कार्यों के लिए लगभग 29 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
इसी परिप्रेक्ष्य में ग्राम पटेवा, बम्हनी चारभांटा, अरसीटोला एवं घुमका चारभांटा में नए 33/11 केव्ही विद्युत सबस्टेशन निर्माण, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र गठुला में 3.15 एमव्ही, क्षमता का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना, कुमरदा से बांधाबाजार तक 8 किमी की 33 केव्ही की नई लाइन, अमलीडीह से कुमरदा तक 21 किमी 33 केव्ही नई लाइन, 11 केव्ही सडक़ चिरचारी फीडर का बायफरकेशन एवं 33/11 केव्ही उपकेन्द्र टप्पा, लाल बहादुरनगर एवं सडक़ चिरचारी में 3.15 एमव्ही, पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करते 5 एमव्ही, पॉवर ट्रांसफार्मरों को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया है। इसके अतिरिक्त सीतागांव, वासड़ी, आलीवारा, खम्हारडीह, खुडमुड़ी एवं धोधा में नए 33/11 केव्ही विद्युत सबस्टेशनों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अंचलों में विद्युत संबंधी कार्यों को सुगम एवं सरल बनाने के मद्देनजर राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-चौकी जिलें में 7 नवीन विद्युत वितरण केन्द्रों क्रमश: बम्हनी चारभांटा, गोटाटोला, वासड़ी, गैंदाटोला, मुड़ीपार, उदयपुर एवं धोधा का शुभारंभ भी किया गया है। जिससे लगभग 235 गांव के किसानों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने, उच्चदाब/निम्नदाब लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों में खराबी की शिकायतों, नया बिजली कनेक्शन सहित विद्युत संबंधी अन्य जरूरी कार्यो के लिए लंबी दूरी तय करना नहीं पड़ेेगा। विद्युत संबंधी शिकायतों पर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के शुरू हो जाने से निकटतम दूरी पर ही किसानों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सेवा का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत विद्युत विकास कार्यों के पूर्ण हो जाने से 4 लाख 33 हजार 340 कृषक एवं सामान्य उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत सुविधा की प्राप्त होगी।