राजनांदगांव

शहर समेत अंचल में फाग स्पर्धाओं का दौर शुरू, रंग-गुलाल की दुकानें सजी
06-Mar-2023 2:58 PM
शहर समेत अंचल में फाग स्पर्धाओं का दौर शुरू, रंग-गुलाल की दुकानें सजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
फाल्गुन माह में होली पर्व से पूर्व शहर समेत अंचल में फाग प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं जिले के अलग-अलग इलाकों और मोहल्लों में फाग प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो गया है। बीते 4 और 5 मार्च को शहर के जमातपारा जय भवानी चौक दुर्गा मंच में दो दिवसीय फाग प्रतियोगता  आयोजित की गई। जिसमें शहर, जिले व अन्य जिलों के प्रतिभागी मंडलियों ने हिस्सा लिया।  प्रतियोगिता में मंडलियों ने आकर्षक प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के दौरान फाग मंडलियों ने प्रतियोगिता के बीच झांकियां राधा-कृष्ण की जीवंत प्रस्तुतियां दी, जिसे देखने दर्शकों की भीड़ भी मौजूदगी भी बनी रही।  उक्त प्रतियोगिता में सामान्य पुरस्कार के रूप में प्रथम से दशवां एवं आकर्षक पुरस्कार के रूप में सर्वश्रेष्ठ  रचना, सर्वश्रेष्ठ  गायन, सर्वश्रेष्ठ वादन, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा, सर्वश्रेष्ठ नगाड़ा व बेस्ट परी के अलावा अन्य पुरस्कार  रखे गए थे।

ज्ञात हो कि कल 7 मार्च को होलिका दहन कर 8 मार्च को रंगोत्सव मनाए जाने की तैयारियां की जा रही है। इससे पूर्व ही जिले के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर के विभिन्न वार्डों में फाग गीतों की गंूज और नगाड़ों की थाप भी सुनाई देने लगी है। इधर होली पर्व की तैयारी के लिए रंग-गुलाल, पिचकारी और नगाड़ों की दुकानें बाजार क्षेत्र में सजकर तैयार हो गई है। वहीं लोग इसकी खरीदी करने भी पहुंचने लगे हैं। कल होलिका दहन के बाद बाजार में खरीददारों की भीड़ भी दुकानों में नजर आने की संभावना है।


अन्य पोस्ट