राजनांदगांव

भूमिपूजन हो चुके कार्यों को शीघ्र कराएं शुरू
05-Mar-2023 3:03 PM
भूमिपूजन हो चुके कार्यों को शीघ्र कराएं शुरू

आयुक्त ने विभागवार की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शुक्रवार को नगर निगम सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों की टाईम लिमिट (समय सीमा) की बैठक लेकर विभागवार समीक्षा की एवं मुख्यमंत्री घोषणा, कलेक्टर टीएल जनदर्शन व जन चौपाल सहित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाकर समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने आवश्यक व्यवस्था करने निर्देशित किया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा में कहा कि जिन वार्डो में विकास कार्य के लिए भूमिपूजन हो चुका है, वहां अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ कराएं। वार्डों  में चल रहे योजना या अन्य काम की प्रतिदिन मानिटरिंग करें एवं गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराएं। कार्यादेश उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने व समय सीमा में कार्य नहीं करने वाले संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करें। नोटिस उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं करने एवं अधूरे कार्य पूर्ण नहीं करने पर निविदा निरस्तीकरण की कार्रवाई करें। पूर्ण कार्यों की उपयोंगिता प्रमाण पत्र भेजा जाना सुनिश्चि करें, ताकि शासन से शेष राशि प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों को प्राथमिकता देकर क्रियान्वयन करें।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने सस्ती दवा योजना के संबध्ंा में जानकारी लेते धनवंतरी मेडिकल स्टोर में दवा उपलब्धता एवं बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर हितग्राहियों को किस्त की राशि उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि सभी सहायक अभियंता अपने-अपने प्रभारित वार्डों में अवैध निर्माण की जानकारी लेकर नियमितीकरण करावे, जो नियम विरूद्ध निर्माण हुए हैं, चाहे वह मकान या दुकान जो भी हो उन्हें नोटिस जारी करें, नियमितीकरण कराने अपील करें।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहे। जनता के शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करे। शासन की योजनाओं का भी समय सीमा में क्रियान्वयन करे, काम में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
बैठक में यूके रामटेके, कामना ंिसह यादव,  प्रणय मेश्राम, दीपक अग्रवाल, संदीप तिवारी, भूपेन्द्र वाडेकर,  सुनील अग्रहरि, राजेश मिश्रा, अशोक चौबे सहित सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट