राजनांदगांव

कलेक्टर ने पंचायत कैफे व चौपाटी का किया निरीक्षण
05-Mar-2023 3:02 PM
कलेक्टर ने पंचायत कैफे व चौपाटी का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पंचायत कैफे बिहान के स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने शुक्रवार को मोहला स्थित पंचायत कैफे, बिहान चौपाटी का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि पंचायत कैफे की इस पहल से जनसामान्य को खाद्य सामग्री एवं व्यंजन के लिए एक अच्छा स्थान मिला है, वहीं समूह की महिलाओं को रोजगार मिला है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। बिहान चौपाटी में पद्मश्री माता जानकी स्वसहायता समूह द्वारा समोसा, बड़ा, समोसा चाट एवं जागृति स्वसहायता समूह द्वारा पोहा, भजिया, जलेबी तथा गायत्री स्वसहायता समूह द्वारा दोसा, चाऊमीन व अन्य स्टॉलों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन, पकवान एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध है।


अन्य पोस्ट