राजनांदगांव
निचली बस्तियों के हैंडपंपों में लगी रही भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च। शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक शहरवासियों को मोहारा में इंटर कनेक्शन का कार्य के चलते नलों से पानी नहीं मिलने से लोगों को जहां दिक्कतें हुई। वहीं रविवार सुबह तय समय पर नलों से पानी नहीं आने पर निचली बस्तियों के हैंडपंपों में भीड़ की स्थिति भी निर्मित रही। हालांकि रविवार सुबह करीब 10 बजे शहर के लोगों को नलों से पानी मिलना शुरू हो गया। इससे शहर के लोगों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार सुबह नियमित समय पर नल खुलने के बाद दोपहर से इंटर कनेक्शन का कार्य शुरू कर दिया गया था।
इस कारण शुक्रवार रात के अलावा शनिवार को दिनभर शहरवासियों को नलों से पेयजल नहीं मिला। ऐसे में लोगों को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ा। इस स्थिति में लोगों की हैंडपंपों और कुंओं में कतारें भी देखने को मिली।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के शिवनाथ नदी किनारे मोहारा में 27 एमएलडी के पुराने तथा अमृत मिशन योजना के तहत बने 17 एमएलडी प्लांट को आपस में जोड़ा जा रहा था। इस इंटर कनेक्शन के तहत दोनों प्लांट के लगभग 500 पाईप लाईन को भी जोड़ा जाएगा। इसके बाद यह कनेक्शन में मेन राईजिंग पाईप लाईन से जुड़ेगी। इससे आगामी दिनों में पेयजल की समस्या का निराकरण होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इस इंटर कनेक्शन से गर्मी सहित अन्य दिनों में भी नियमित रूप से पानी की सप्लाई की जाएगी। किसी एक प्लांट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण इंटर कनेक्शन के माध्यम से दूसरे टंकी से पानी की सप्लाई की जाएगी।
इधर शुक्रवार शाम और शनिवार को दिनभर लोगों को नलों से पेयजल उपलब्ध नहीं होने से जहां लोगों को निस्तारी की समस्या बनी रही। वहीं लोग जहां स्नान और महिलाएं स्नान और कपड़ों की धुलाई के लिए तालाबों में पहुंचने लगे थे। एक ओर जहां तीन टाईम लोगों को नलों से पेयजल नहीं मिलने से निस्तारी की समस्या से जूझऩा पड़ा। वहीं आज सुबह करीब 10 बजे नलों से पेयजल सप्लाई होने से लोग उत्साहित नजर आए।


