राजनांदगांव

निगम की टीम ने 19 घुमंतू मवेशियों को पकड़ा
04-Mar-2023 4:17 PM
निगम की टीम ने  19 घुमंतू मवेशियों  को पकड़ा

राजनांदगांव, 4 मार्च। घुमंतू मवेशियों की धरपकड़ के तहत नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान में नगर निगम की टीम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में घुमन्तू एवं बैठे मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है।  इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के बाह्य प्रमुख मार्गों व चौक-चौराहों से 19 घुमन्तू मवेशियों की धरपकड़ की गयी। 

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने घुमन्तु मवेशियों को पकडऩे टीम गठित की है। गठित टीम चौक-चौराहों से घुमन्तू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बाह्य प्रमुख मार्गो व चौक-चौराहों पाताल भैरवी चौक से 3, आम्बेडकर चौक से 2, नया बस स्टैंड से 3, लालबाग से 5, सर्किट हाउस के सामने से 2 एवं जयस्तंभ चौक से 4 इस प्रकार घुमन्तू मवेशियों की धरपकड़ के तहत 19 घुमन्तू एवं बैठे मवेशियों को पकड़ा गया। 

इसी कड़ी में शासन के निदान 1100 में लेबर कालोनी में मवेशी बैठने की शिकायत का निराकरण के तहत 2 गाय उठाया गया। 

 


अन्य पोस्ट