राजनांदगांव

शासन की हर योजना का लाभ मिले हर वर्ग को- मेयर
02-Mar-2023 3:30 PM
शासन की हर योजना का लाभ मिले हर वर्ग को- मेयर

जनचौपाल में मेयर ने सुनी लोगों की समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
नगर निगम में मंगलवार को दोपहर एक घंटे जनचौपाल का आयोजन किया गया। नगर निगम सभागृह में आयोजित जनचौपाल में महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी नागरिकों की समस्या से अवगत हुए। मंगलवार के जनचौपाल में राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, आवास आबंटन, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेयजल समस्या, अतिक्रमण व निर्माण कार्य संबंधी 22 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 5 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि शासन की हर योजना का लाभ हर वर्ग को मिले। शासन की योजना का लाभ देने नागरिकों की समस्या का निराकरण करने जन चौपाल लगाया जा रहा है। चौपाल में आए आवेदनों का उचित समाधान किया जाएगा, ताकि उन्हें शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें 5 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है। जिसमें राशन कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं पेशन योजना शामिल है। नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नागरिकों की समस्या से रूबरू होने, उसका निराकरण करने एवं नागरिकों को शासन की योजना का लाभ देने इस मंगलवार भी नगर निगम के सभागृह में दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया।


अन्य पोस्ट