राजनांदगांव

नगर निगम ने नागरिक ए को व इलेवन सी ने प्रशासन को हराकर फाईनल में पहुंची
02-Mar-2023 2:41 PM
नगर निगम ने नागरिक ए को व इलेवन सी ने प्रशासन को हराकर फाईनल में पहुंची

पी-4 सद्भावना कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च। 
प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित पी-4 सद्भावना कप क्रिकेट के कल रात्रि खेले गए सेमीफाईनल मैच में पहले नगर निगम ने नागरिक इलेवन ए को एवं दूसरे सेमीफाईनल मैच में नागरिक इलेवन सी ने प्रशासन इलेवन को आसानी से पराजित कर फाईनल में पहुंची। फाईनल मैच 01 मार्च को रात्रि खेला गया। बुधवार को आयोजन में कस्तूरबा महिला मंडल की सदस्य शारदा तिवारी को समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर डोमन सिंह, सचिन अग्रहरि, जितेन्द्र मिश्रा एवं अन्य सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

कमला कॉलेज मैदान में खेली जा रही पी-4 सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाईनल में नगर निगम ने अपने  कप्तान व आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की सफल रणनीति के चलते नागरिक इलेवन ए को 7 विकेट से हराकर सेमीफाईनल में पहुंची। नागरिक इलेवन ए ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 11 ओवर में 8 विकेट खोकर 77 रन बनाए थे। जिसमें ऋषभ बाफना और राम ठक्कर ने 12-12 रन बनाए थे। नागरिक ए के 77 रन का जवाब देने उतरी नगर निगम की टीम जीत के लिए आवश्यक रन 9.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 79 रन बनाकर 7 विकेट से मैच अपने पक्ष में कर लिया। निगम के संदीप तिवारी 1 ओवर में दो विकेट लिए व 17 रन भी बनाए।

दूसरे मैच में खेले नागरिक इलेवन सी ने प्रशासन इलेवन को 29 रन से हराकर फाईनल में जगह बनाई। नागरिक सी ने पहले बल्लेबाजी करते 11 ओवर में बैगर कोई विकेट खोए 113 रन का लक्ष्य प्रशासन इलेवन को दिया था। जिसका पीछा प्रशासन नहीं कर सकी और 11 ओवर में 7 विकेट खोकर 84 रन ही बना पाए नागरिक सी के डॉ. तहजीब खान, सुनील साहू, दौलत देवांगन ने 17-17 रन बनाएं। वहीं तहजीब व राहुल ने दो-दो विकेट भी लिए थे। बुधवार को  खेले गए मैच में भजन सम्राट भावेश बैद द्वारा प्रदत्त मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार पहले सेमीफाईनल मैच में नगर निगम के संदीप तिवारी को व दूसरे मैच में नागरिक सी के डॉ. तहजीब खान को दिया गया।


अन्य पोस्ट