राजनांदगांव
राजनांदगांव, 1 मार्च। सोमनी क्षेत्र की एक फैक्ट्री में मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना क्षेत्र के फरहद स्थित ओम कांकरेट कोपेनेट फैक्ट्री में गत् दिवस काम करते नारायण साहू की मौत हो गई थी। फैक्ट्री संचालक संदीप पटेल द्वारा बिना किसी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए बगैर खतरनाक ढंग से काम कराने व बिजली के खंभे बनाने में लगने वाले तार जिसे तानकर सीमेंट भरकर बनाया जाता है।
तार के तान के समय तार के छोर में लगे लक जो उपकरण का सही ढंग से रखरखाव नहीं करने की वजह से लक तार सहित झिटककर मृतक के कमर के नीचे हिस्से के बांये तरफ घुस जाने से मृतक के अंदरूनी हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसे इलाज के लिए पेंड्री अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। फैक्ट्री मालिक संदीप पटेल के विरूद्ध बिना किसी सुरक्षा के मृतक से अपने फैक्ट्री में काम कराए जाने पर घटना होने से मजदूर की मौत हो गई।
इस मामले में सोमनी पुलिस ने शिकायत के बाद फैक्ट्री संचालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।


