राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च। स्थानीय स्टेट स्कूल में कल 2 मार्च तक आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले में बुधवार को स्थानीय स्तर पर प्रसिद्ध उद्योग का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से तेल निर्माणकर्ता, बेकरी उत्पादन करता एवं स्थानीय स्तर पर कंज्यूमर प्रोडक्ट बनाने वाले उद्योगों का भी सम्मान किया जाएगा।
मेला संयोजक कोमल सिंह राजपूत एवं अध्यक्ष विनोद डढ्ढा ने बताया कि स्वदेशी मेले में स्थानीय स्तर पर बने हुए उत्पाद पसंद की जा रही है, इसलिए ऐसे निर्माण करता का स्वदेशी मेले के मंच पर 01 मार्च को सम्मान किया जाएगा एवं उन्हें प्रोत्साहित करते उनके प्रोडक्शन को सभी जगह लगने वाले स्वदेशी मेले में प्रदर्शित भी किया जाएगा। स्वदेशी मेले में मंगलवार को महिला इकाई द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
स्वदेशी मेले में मंगलवार को जिन महिलाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दी, उसमें मोना गोसाई, कांति मौर्य, संगीता शुक्ला, शालू वर्मा, रेनू सूर्यवंशी, लता महोबिया, अर्पिता मिश्रा, अनीता फ्रांसिस, एन. कुमारी महोबिया, वर्षा मौर्य, सुषमा गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू होंगी। साथ में सम्मानित अतिथि के रूप में भरत वर्मा, दिनेश गांधी, प्रतीक्षा भंडारी, राजेश श्यामकर एवं अशोक देवांगन आमंत्रित किए गए हैं। मेला के सह संयोजक राजा माखीजा एवं योगेश बागड़ी ने शहर शहर की प्रबुद्ध जनता से आह्वान किया है कि अंतिम 2 दिन तक लगने वाले स्वदेशी मेले में अवश्य भाग ले और प्रतियोगिताओं में भी शामिल हो।


