राजनांदगांव

महिला जिपं सदस्य के घर से जेवर-नगदी की चोरी
01-Mar-2023 12:43 PM
महिला जिपं सदस्य के घर से जेवर-नगदी की चोरी

चिखली पुलिस चौकी में मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
शहर के चिखली इलाके में निवासरत महिला जिला पंचायत सदस्य के घर में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने एक लाख रुपए के जेवरात समेत नगदी पार कर दिया है। चिखली पुलिस चौकी में जिपं सदस्य की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा स्थानीय चिखली स्थित दीनदयाल कॉलोनी में निवासरत है। 26 फरवरी को वह अपने मूल गांव चैतूखपरी गई थी। रात होने के कारण वह गांव में ही रूक गई। अगले दिन 27 फरवरी को एक पारिवारिक कार्यक्रम होने के कारण वह फिर से गांव में ही ठहर गई। 28 फरवरी की सुबह जिपं सदस्य की ननंद ने घर में ताला टूटने की जानकारी दी। घर में काम करने वाली महिला ने भी चोरी होने की शंका जाहिर करते  सूचना दी। घर में दाखिल होने पर आलमारी से सामान गायब थे और अलग-अलग हिस्सों में सामान बिखरे हुए थे। गांव से लौटने के बाद जिला पंचायत सदस्य ने चोरी होने की सूचना देते हुए सामानों की सूची पुलिस को सौंपी। जिसमें  सोने का टॉप्स, सोने का मंगलसूत्र और नगद 18500 रुपए कुल एक लाख रुपए कीमत के सामान पार हो गए। चिखली पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट