राजनांदगांव

झूठी शिकायत पर हो कार्रवाई - देवांगन
27-Feb-2023 3:03 PM
झूठी शिकायत पर हो कार्रवाई - देवांगन

जिपं सदस्य ने एसपी से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 फरवरी।
जिला पंचायत सदस्य अशोक देवांगन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक मीना को झूठी शिकायत करने वाले हेमंत बंजारे द्वारा झूठी लिखित शिकायत दर्ज कराने पर विधिवत कार्रवाई करने को लेकर आवेदन दिया। श्री देवांगन ने बताया कि हेमंत द्वारा झूठी लिखित शिकायत 20 फरवरी को पेश किया गया। जबकि मेरे द्वारा व कुंदन देवांगन, गुड्डू देवांगन द्वारा किसी प्रकार की लिखित शिकायत को वापस लेने कोई धमकी नहीं दिया गया। निर्वाचित जनप्रतिनिधि व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले हेमंत पर सख्त से सख्त विधिवत कार्रवाई किया जाए।


अन्य पोस्ट