राजनांदगांव

लाटरी से 14 हितग्राहियों को आवास का आबंटन
26-Feb-2023 4:07 PM
लाटरी से 14 हितग्राहियों को आवास का आबंटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
आजादी के अमृत महोत्सव की बेला में देश के प्रत्येक परिवार के सिर पर पक्की छत हो इस सोच को साकार करने  प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
 इसी कड़ी में छत्तीसगढ शासन की संवेदनशील पहल किरायेदारों के रूप में निकाय क्षेत्र के परिवारों को उनका स्वयं का अपना आवास मात्र लागत मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा ह। इसके लिए मोर मकान मोर आस योजना के तहत आम आदमी के आवास का सपना सकार करने की एक पहल है।

योजना के क्रियान्वयन एवं जनमानस को योजना का लाभ देने नगर निगम द्वारा प्रक्रिया कर आवेदन आमंत्रित किया गया। प्राप्त आवेदनों में पात्र हितग्राहियों को 24 फरवरी को नगर निगम सभागृह में पुनर्वास एवं नियोजन विभाग के प्रभारी सदस्य भागचंद साहू, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, पार्षद टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा व संजय रजक सहित, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह तथा कार्यपालन अभियंता व योजना के नोडल अधिकारी यूके रामटेके की उपस्थिति में लाटरी के माध्यम से 14 पात्र हिग्राहियों को आवास का आबंटन किया गया।

नोडल अधिकारी श्री रामटेके ने बताया कि उक्त योजना के तहत 342 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से दावा आपित्त उपरंात पात्र 200 आवेदकों की सूची जारी की गयी थी। जिसमें से 14 आवेदकों द्वारा परियोजना अनुरूप एकमुश्त राशि जमा करने के उपरांत उन आवेदकों को लाटरी की प्रक्रिया में शामिल कर आवास आबंटित किया गया। उन्होंने बताया कि लखोली में निर्मित 304 यूनिट में 2, रेवाडीह में निर्मित 340 यूनिट में 8, मोहारा में निर्मित 340 यूनिट में 2 एवं मोहारा में निर्माणाधीन 870 यूनिट में 2 आबंटित किया गया, इस प्रकार कुुल 14 हितग्राही के स्वयं के आवास का सपना सकार हुआ। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को 10 दिवस उपरांत आवास आबंटन पत्र दिया जाएगा। साथ ही पात्र हितग्राही जो इस लाटरी में शामिल नहीं हो पाए, उन्हें राशि जमा उपरांत पुन: लाटरी कर आवास का आबंटन किया जाएगा तथा जो आवेदक बैंक से ऋण लेना चाहते है उन्हें ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।


अन्य पोस्ट