राजनांदगांव

साइकिल चोर गिरोह से 9 साइकिलें बरामद
26-Feb-2023 3:53 PM
साइकिल चोर गिरोह से 9 साइकिलें बरामद

आरोपियों में 4 नाबालिग भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
बसंतपुर थाना क्षेत्र में साइकिल चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने 4 नाबालिगों के साथ एक आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 साइकिल कीमती 42 हजार को जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार 25 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोठारपारा निवासी गोपेन्द्र बंजारे द्वारा कई चोरी की साइकिल अपने पास रखा है। सूचना पर कार्रवाई के लिए टीम गठित कर गोपेन्द्र बंजारे को पकड़ा गया।
पूछताछ पर 4 चोरी की साइकिल मोहल्ले के 4 नाबालिग लडक़ों से खरीदना बताया। गोपेन्द्र बंजारे के कब्जे से 4 साइकिल कीमती 22 हजार रुपए को जब्त किया, वहीं अन्य 4 नाबालिग बच्चों से पूछताछ पर साइकिल चोरी की बात कबूल किया तथा चोरी की साइकिल को गोपेन्द्र को बहुत कम कीमत में बेचकर गोपेन्द्र से 500-500-500 तथा 200 रुपए को खाने-पीने में खर्च कर देने की बात बताया।

चारों नाबालिगों से भी अन्य 5 साइकिल जिसे चौपाटी तथा स्टेडियम से चुराकर अपने पास छिपाकर रखे थे, की भी जब्ती की। कुल 42 हजार रुपए के करीब 9 साइकिल की जब्ती की गई। विधिवत कार्रवाई पूर्ण किया गया।  साइकिल चोरी में आरोपी गोपेन्द्र बंजारे (35) नंदई चौक कोठारपारा  की गिरफ्तारी कर रिमांड में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट