राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी। स्वर.सप्तक रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संगीत पर आधारित गायन प्रतियोगिता का आयोजन गत् दिनों म्युनिसिपल स्कूल के गांधी सभागृह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, स्वर सप्तक के संयोजक उदय दास, अमलेन्दु हाजरा, डॉ. आनंद वर्गीस, डॉ. डीसी जैन, राकेश ठाकुर, दीपक, डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा, पुष्पलता कौशिक दुर्ग, किरण शर्मा रायपुर, सदस्य स्वर .सप्तक मनोज बर्मन शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सुदेश देशमुख ने कहा कि संगीत जीवन को अनुशासित करता है। संगीत एक योग है और उसकी साधना करनी पड़ती है। एक अच्छा साधक समाज में अपनी पहचान बनाता है। मानव जीवन की शुरूआत संगीत से ही होती है। संगीत मानव जीवन का अभिन्न अंग है।
इस अवसर पर अमलेन्दु हाजरा, उपभोक्ता आयोग के सदस्य श्री वर्गीस ने अपने विचार रखे।स्वर सप्तक के संयोजक उदय दास ने बताया कि 19 फरवरी से यह गायन प्रतियोगिता रायपुर राजधानी से प्रारंभ हुई है और राजनांदगांव में 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया है । प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित है जिसमें 15 वर्ष से कम तथा15 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने भाग लिया है। विशेष रूप से 81 वर्षीय वयोवृद्ध एनए खान सेवानिवृत्त अधिकारी वन विभाग ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का अंतिम चरण 12 मार्च को रायपुर में आयोजित है। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की जाएगी और प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी संस्था के सदस्य मनोज बर्मन एवं अमलेन्दु हाजरा ने दी।


