राजनांदगांव

स्वदेशी उत्पाद के अधिकाधिक उपयोग से देश के छोटे-छोटे उद्यमियों को होगा फायदा-रमन
26-Feb-2023 2:37 PM
स्वदेशी उत्पाद के अधिकाधिक उपयोग से देश के छोटे-छोटे उद्यमियों को होगा फायदा-रमन

स्वदेशी मेला में पूर्व सीएम हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 फरवरी।
शहर के स्टेट हाईस्कूल में आयोजित स्वदेशी मेला के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही सम्मानित अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश एच. लाल, संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, सचिन बघेल, सुरेश डुलानी, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना शामिल थे।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वदेशी वस्तुओं के स्टॉल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मेला में विभिन्न राज्यों से कुटीर उद्योग के माध्यम से स्वदेशी उत्पाद तैयार करने वाले स्वदेशी संस्थाओं की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं। स्वदेशी मुहिम चलाकर मंच भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के संरक्षण और संवर्धन के अपने अभियान को गति दे रहा है। लिहाजा यह क्षेत्र आर्थिक दृष्टिकोण से भी संपन्न और व्यवस्थित है। यहां विशाल उपभोक्ता बाजार भी है। स्वदेशी उत्पाद के अधिकाधिक उपयोग से देश के छोटे-छोटे उद्यमियों को फायदा होगा। विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम होगी। जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और लोग सरकार को प्रत्यक्ष टैक्स के रूप में अधिक से अधिक सहयोग कर पाएंगे। जाहिर है कि इससे सरकार को अधिक धन की प्राप्ति होगी, जिसे वह आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और सामरिक विकास के लिए खर्च कर पाएगी। स्वदेशी मेला से लोगों में विश्वास और निष्ठा जगेगी। साथ ही उत्पादक और उपभोक्ता के मध्य सीधा संवाद हो सकेगा। अन्य अतिथियों ने भी स्वदेशी मेला के आयोजक मंडलकों साधुवाद देते कहा कि ऐसे मेले की अनवरत आवश्यकता है। कार्यक्रम की निरंतरता बनी रहनी चाहिए।

कार्यक्रम में पद्मश्री डोमार सिंह, छत्तीसगढ़ी नाटक कलाकार अरविंद प्रजापति, राष्ट्रीय मूर्तिकार उदयाचल सामाजिक संस्था एवं गौ सेवक सम्मान किया गया। आयोजन समिति के कोमल सिंह राजपूत, विनोद डड्डा व योगेश बागड़ी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता एवं श्रीफल सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है, ताकि प्रतिभाओं का सम्मान एवं उत्साहवर्धन हो सके। कार्यक्रम का संचालन भागचंद गिडिय़ा व स्वागत भाषण योगेश बागड़ी एवं आभार प्रदर्शन राजा माखीजा ने किया।

कार्यक्रम में रमेश पटेल, राजेंद्र गोलछा, देवशरण सेन, रवि सिन्हा, मनोज गोलछा, राजेश श्यामकर, रविंद्र वैष्णव, प्रदीप गांधी, नीलू शर्मा, गगन आईच, भीष्म देवांगन, रीतेश देवांगन, अशीष सूरे, अलोक बिन्दल, आकाश चोपडा, हकीम खान, जय शर्मा , अतुल रायजादा , तरूण लहरवानी, अमलेंदु हाजरा समेत अन्य लोग शामिल थे। उक्त जानकारी रवि सिन्हा ने दी।


अन्य पोस्ट