राजनांदगांव

पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
25-Feb-2023 2:57 PM
पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता

प्रशासन, प्रेस व नगर निगम ने जीते मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी।
प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक द्वारा आयोजित की जा रही तीसरी सद्भावना कप रात्रिकालीन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुलिस व जिला पंचायत के मध्य मैच टाई रहा। वहीं नगर निगम ने न्यायालय इलेवन को प्रशासन इलेवन ने नागरिक इलेवन ए को व प्रेस क्लब ने नागरिक इलेवन बी को पराजित करते दो-दो अंक प्राप्त किए।

शुक्रवार को  प्रतियोगिता में खेले गए मैच के दौरान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक नवाज खान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के सदस्य रमेश खंडेलवाल, अंगेश्वर चन्द्राकर, आयोजन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर डोमन सिंह ने मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

कमला कॉलेज मैदान में दूधिया रोशनी में खेली जा रही तीसरी पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को खेला गया पहला मैच काफी रोमांचक व संघर्षपूर्ण रहा। जिसमें पुलिस इलेवन ने तीन विकेट खोकर 71 रन बनाए थे। जिसके जवाब में जिला पंचायत की टीम ने भी 4 विकेट खोकर 71 रन बनाकर मैच बराबरी पर कर लिया।

दूसरे मैच में नगर निगम ने न्यायालय इलेवन को 8 विकेट से हराया। न्यायालय इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते 55 रन बनाए थे। जिसके जवाब में नगर निगम ने संदीप तिवारी के 29 रन की बदौलत 4 ओवर में 2 विकेट खोकर 56 रन बनाकर मैच जीत लिया।
तीसरे मैच में प्रशासन इलेवन ने नागरिक इलेवन ए को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से पराजित किया। नागरिक इलेवन ए 7 विकेट पर 60 रन बनाई थी। जिसके जवाब में प्रशासन इलेवन ने कलेक्टर डोमन सिंह, रविन्द्र सिंह, सौरभ मिश्रा, अरुण वर्मा के शानदार खेल की बदौलत 2 विकेट पर 63 रन बनाते 8 विकेट से मैच जीत लिया। प्रशासन की यह दूसरी जीत है।

चौथे मैच में गत वर्ष की उपविजेता प्रेस क्लब ने नागरिक इलेवन बी को पराजित करते अच्छी शुरुआत की है। प्रेस क्लब पहले बल्लेबाजी करते संदीप साहू के 18 रन व नकुल सिन्हा के 17 रन की बदौलत 1 विकेट पर 77 रन बनाए थे। जिसके जवाब में नागरिक इलेवन बी 6 विकेट खोकर 60 रन बनाकर 17 रन से मैच प्रेस क्लब की झोली में डाल दिया।

खेले गए मैचों में नगर के युवा भावेश बैद द्वारा प्रदत्त मैन आफ द मैच का पुरुस्कार दूसरे मैच में नगर निगम के आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी को, तीसरे मैच में प्रशासन इलेवन के कलेक्टर डोमन सिंह को, चौथे मैच में प्रेस क्लब के रघु शर्मा को दिया गया।

आज के मैच

प्रतियोगिता में आज 25 फरवरी को पहला मैच संध्या 6 बजे से नगर निगम विरुद्ध जिला पंचायत, दूसरा मैच 7 बजे से पुलिस इलेवन विरुद्ध न्यायालय इलेवनए तीसरा मैच 8 बजे से प्रशासन विरुद्ध नागरिक इलेवन बी, चौथा मैच 9 बजे से प्रेस क्लब विरुद्ध नागरिक इलेवन ए के मध्य खेला जाएगा।
 


अन्य पोस्ट