राजनांदगांव

अंगुली चिन्हों के सुरक्षित रखने प्रशिक्षण आयोजित
25-Feb-2023 2:26 PM
अंगुली चिन्हों के सुरक्षित रखने प्रशिक्षण आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी
। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस कार्यालय में फिंगर प्रिंट संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में केसीजी जिले के साईबर सेल, थाना, चौकी के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। 

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों, संदेहियों एवं निगरानी बदमाशों के दोनों हाथों की आदर्श अंगुली चिन्ह पर्णी तैयार करने के संबंध में एवं घटनास्थल में अंगुली चिन्हों को सुरक्षित करने के तरीके, अज्ञात मृतक के चर्म पोर को सुरक्षित करने एवं राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली योजना के संबंध में 24 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ़ में राकेश नरवरे, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट दुर्ग-रायपुर संभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 

उक्त प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, फिंगर प्रिंट नोडल अधिकारी प्रशांत खांडे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (गंडई) तथा जिला केसीजी साइबर सेल, थाना व चौकी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।  राकेश नरवरे द्वारा अंगुलि चिन्हों को सुरक्षित करने एवं गिरफ्तार आरोपियों के फिंगर प्रिन्ट सर्च स्लिप तैयार करने तथा राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली  योजना के संबंध में सैद्धांतिक, प्रायोगिक एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

 


अन्य पोस्ट