राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी। शहर के अलग-अलग इलाकों में सिलसिलेवार मोटर साइकिल चोरी की वारदात हो रही है। पिछले सप्ताहभर के भीतर कोतवाली-बसंतपुर और देहात थाना लालबाग क्षेत्र में चोरों ने मोटर साइकिल पार किए हैं। सप्ताहभर में 4 मोटर साइकिल चोरी होने की संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के दिवानपारा के रहने वाले अंकुश देवांगन की 80 हजार कीमत की मोटर साइकिल 22 फरवरी की रात गायब हो गई। सुबह उठने पर चोरी होने की जानकारी सामने आई। इसी तरह 18 फरवरी को बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहारा बायपास से एक मोटर साइकिल चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। डोंगरगांव के छिन्दीबिहरी के रहने वाले मितन कुमार की मोहारा बायपास से मोटर साइकिल अज्ञात चोर ने पार कर दी। मितन कुमार मजदूरी कर जब अपने गांव जाने के लिए बायपास से गुजर रहा था, उस दौरान अचानक फिसलकर वह गिर गया और मोटर साइकिल छोडक़र घर चला गया। 20 फरवरी को जब वह लौटा तो मौके से उसकी बाईक नदारद थी। बसंतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले असद कुरैशी ने 14 फरवरी को चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अज्ञात आरोपी ने शिकायतकर्ता के एक्टिवा वाहन को पार कर दिया। डिक्की में रखा मोबाइल समेत वाहन लेकर रफूचक्कर हो गया।
उधर लालबाग थाना क्षेत्र के पेंड्री के रहने वाले गणेश साहू ने भी मोटर साइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गणेश साहू 17 फरवरी को डोंगरगांव स्थित वेयर हाउस में काम कर जब लौट रहा था, उस दौरान उसे बनभेड़ी मोड़ पर चक्कर आने लगे, वहीं स्थित यात्री प्रतिक्षालय में वह आराम करने के लिए सो गया। रात करीब 12 बजे उठने पर उसकी मोटर साइकिल मौके में नहीं थी। पिछले सप्ताहभर में लगातार मोटर साइकिल चोरी की वारदातें बढ़ी है। आम लोगों में मोटर साइकिल चोरी की बढ़ती घटना को लेकर चिंता बढ़ गई है।


