राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 फरवरी। मठपारा रोड स्थित शिवनाथ वाटिका के पास तेल-शक्कर के थोक दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर ने दुकान में रखे नगद 48 हजार रुपए पार कर दिए। इस मामले को लेकर कारोबारी ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश नगर के रहने वाले संकेत कोठारी का मठपारा रोड में बीके टेडर्स तेल-शक्कर की थोक की दुकान है। 22 फरवरी को तय समय पर दुकान बंद कर वह घर चले गए। 23 फरवरी की सुबह 6 बजे के आसपास उन्हें फोन पर दुकान के सामने का शटर खुला होने की जानकारी मिली। दुकान पहुंचने पर उन्होंने अंदर जाकर देखा तो बैग में रखे 48 हजार रुपए गायब थे। व्यापारी ने पुलिस से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर ने रुपए निकालने के लिए पेशेवर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आसपास स्थित सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। वहीं लखोली से लेकर गंज चौक और अग्रवाल ट्रांसपोर्ट तक जाने वाली सीसीटीवी से अज्ञात चोर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


