राजनांदगांव

वार्ड नं. 16 व 17 से निकली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
23-Feb-2023 3:35 PM
वार्ड नं. 16 व 17 से निकली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी। 
केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीति के चलते आज देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। जिसको लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार को महंगाई पर लगाम लगाने का आगाह करती आ रही है। जिसको लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देश को जोडऩे व महंगाई से राहत दिलाने के निकाली गई। उस यात्रा उद्देश्य बताने कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालकर केन्द्र की नीतियों व छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितकारी योजनाओं को संदेश पत्र के माध्यम से आम जनता से साझा कर समर्थन मांग रही है। शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि उत्तर ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी शारदा तिवारी के सानिध्य व उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में 20 फरवरी को वार्ड 16 व 17 बूथ क्रमांक 100, 101, 102, 104, 105, 107, 108 व 109 में चली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा।

यात्रा तुलसीपुर रेलवे क्रासिंग से मस्जिद होते सिन्हा गली, शेरपंजाब गली, हनुमान मंदिर, सिविल लाइन, तुलसीपुर, सांई दरबार, बजरंग चैक होते  लेबर कालोनी पहुंची। यात्रा के उपरांत कांग्रेसजनों ने डोंगरगढ़ क्षेत्र के बोरतलाब में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को दो मिनट मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।


अन्य पोस्ट