राजनांदगांव
नेताओं को बनाया जा रहा निशाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई की आलोचना करते खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने बयान जारी कर कहा कि स्पष्ट है कि ईडी की कार्रवाई इशारे पर की गई है। हमारे नेताओं ने ईडी के अधिकारियों के दुव्र्यवहार, धमकी दिए जाने की भी पुष्टि की है। छापे की कार्रवाई में शामिल अफसरों ने तो गोलियां चलाने की भी बातें कही हैं। किसी भी जांच एजेंसी का ये बर्ताव साबित करता है कि प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
विधायक छन्नी ने कहा कि पक्षपात और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रदेश में भाजपा की जमीनी स्थिति और कांग्रेस की राज्य सरकार के बढ़ते प्रभाव के आगे बेबस हो चुकी भाजपा अब केंद्र सरकार की ताकतों का बेजा इस्तेमाल करने पर उतारु हो चुकी है। मीडिया संस्थानों का अपने अरबपति मित्रों से अधिग्रहण करवाने, नेताओं को केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से डराकर देश में विरोध की आवाज दबाए जाने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी से देशभर से जुट रहे कांग्रेस नेताओं का अधिवेशन वह शंखनाद साबित होगा। जिसके बाद भाजपा की अनीतियों को करारा जवाब मिलेगा। वे पहले ही भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से थरथरा रहे हैं। इस अधिवेशन को लेकर उनकी घबराहट साफ दिखाई दे रही है। देश एक बड़े बदलाव की ओर देख रहा है । और भाजपा ये भांप चुकी है।


