राजनांदगांव

स्टेनोग्राफर की नौकरी के लिए ऐंठे तीन लाख
23-Feb-2023 12:55 PM
स्टेनोग्राफर की नौकरी के लिए ऐंठे तीन लाख

  गातापार पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
खैरागढ़ जिले के गातापार थाना क्षेत्र में एक महिला से पुत्री को  नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने गातापार पुलिस से मामले की शिकायत की है। शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक डुमरडीह गांव की रहने वाली मालती वर्मा को खैरागढ़ के रहने वाले यतीश सिन्हा उर्फ पिंटू ने उसकी पुत्री को कलेक्टोरेट में स्टेनोग्राफर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके एवज में आरोपी ने 3 लाख 60 हजार रुपए की मांग की। जिसमें एक लाख रुपए उच्च अधिकारी को और एक-एक लाख रुपए रायपुर के रहने वाले सुनील और अर्जुन नाम के व्यक्ति को देने की बात कही। बेटी को नौकरी मिलने की उम्मीद में महिला ने खेत बेचकर और ब्याज में रुपए लेकर आरोपी को दिया।  आरोपी ने बहुत जल्द ज्वाईनिंग लेटर आने का वादा किया, लेकिन काफी दिनों से नौकरी के संबंध में पत्र नहीं आने पर पीडि़ता को शक हुआ । इसके बाद आरोपी रुपए वापसकरने के लिए गोलमोल जवाब देने लगा। आरोपी के खराब नियत को भांपते हुए महिला ने पुलिस से शिकायत की।

 


अन्य पोस्ट