राजनांदगांव

टंगिये से युवक की हत्या
21-Feb-2023 1:18 PM
टंगिये से युवक की हत्या

डोंगरगढ़ क्षेत्र के करेला गांव में बीती रात की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 फरवरी।
डोंगरगढ़ इलाके के एक गांव में बीती रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पखवाड़ेभर के भीतर डोंगरगढ़ अनुभाग में यह दूसरी वारदात है। पिछले दिनों मुडि़य़ा मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र में भी एक ग्रामीण को जमीन विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं अब  करेला गांव में भी युवक की हत्या की वारदात हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ क्षेत्र के करेला गांव के रहने वाले योगेश यादव की बीती रात अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। युवक पर टंगिये से  वार किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से ड्राईवर था और वह गांव के ही एक परिवार की गाड़ी चलाता था। पुलिस आपसी दुश्मनी और अन्य बिन्दुओं पर घटना की जांच कर रही है। युवक के निजी पृष्ठभूमि की भी पुलिस पड़ताल कर रही है।

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि देर रात को हत्या की जानकारी सामने आई। युवक की टंगिये से हत्या की गई है। इस बीच गांव में वारदात से लोग सहम गए हैं। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
 


अन्य पोस्ट