राजनांदगांव

जंगल मुड़ीपार बाजार में बांटा पाम्प्लेट
20-Feb-2023 4:10 PM
जंगल मुड़ीपार बाजार में बांटा पाम्प्लेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
डोंगरगढ़ विधानसभा के अंतर्गत जंगल मुड़ीपार में शुक्रवार को भाजपा नेता व बस्तर संभाग प्रभारी पवन मेश्राम द्वारा नरेंद्र मोदी एवं रमन सिंह सरकार की योजनाओं पर आधारित पाम्प्लेट को जंगल मुड़ीपार  साप्ताहिक बाजार में आम लोगों को वितरित किया। इस दौरान पांडादाह मंडल और मुढ़ीपार भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में आम जनता शामिल थे।

इस अवसर पर पवन मेश्राम ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल साथ ही प्रदेश में पूर्व की रमन सिंह की सरकार की योजनाओं को डोंगरगढ़ विधानसभा के प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्य इस पाम्पलेट के माध्यम से किया जाएगा।  
इस अवसर पर पांडादाह मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा,  राजेश गजभिये,  नईम खान,  शिवलाल साहू हरि साहू, सूरज सेन, संजय सिन्हा,  खेम सिन्हा, मिलउ सिन्हा, प्रकाश साहू, सुनील जैन, मनहरण दाऊ, जीवन दाउ,  छोटू साहू, नकुल साहू एवं अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट