राजनांदगांव

एकलव्य विद्यालय की खराब व्यवस्था को सुधारने और आयुक्त को हटाने पालकों ने दिया धरना
01-Feb-2023 1:50 PM
एकलव्य विद्यालय की खराब व्यवस्था को सुधारने और आयुक्त को हटाने पालकों ने दिया धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 फरवरी।
पेंड्री स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की अव्यवस्था को सुधारने और आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त  को हटाने की मांग लेकर पालकों ने बुधवार को धरना दिया। स्थानीय कलेक्टोरेट परिसर के सामने फ्लाई ओवर के नीचे पालक संघ ने कलेक्टर के नाम आवेदन देते हुए कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय परिसर स्कूल में स्थायी प्राचार्य व शिक्षक की कमी दूर करने की मांग के अलावा सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने पालकों ने आवाज उठाई। इसके अलावा सहायक आयुक्त को तत्काल हटाने की मांग करते उनके खिलाफ विभागीय जांच करने का कलेक्टर से आग्रह किया है।

पालकों का कहना है कि उक्त मांगों के हल होने से संस्था की समस्याएं क्रमवार खत्म हो जाएगी। पालकों ने प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में चक्काजाम कर विरोध किया जाएगा।  एक दिनी धरना प्रदर्शन में समूचे जिले के पालकगण शामिल हुए। पिछले दिनों संस्था में व्याप्त समस्या का हल नहीं निकाले जाने के विरोध में पालक अध्ययनरत विद्यार्थियों को घर ले गए। इस मामले को लेकर पालक संघ ने सहायक आयुक्त के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए हैं।


अन्य पोस्ट