राजनांदगांव

आईबी ग्रुप ने स्कूलों व आंगनबाड़ी में प्रदान किया स्मार्ट टीवी
01-Feb-2023 12:09 PM
 आईबी ग्रुप ने स्कूलों व आंगनबाड़ी में प्रदान किया स्मार्ट टीवी

राजनांदगांव, 1 फरवरी। कलेक्टर डोमन सिंह के आह्वान पर राजनांदगांव जिले के विभिन्न विकासखण्डों में आईबी ग्रुप द्वारा प्राथमिक स्कूल व आंगनबाड़ी में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराकर डिजिटल  मटेरियल जो छत्तीसगढ़ के कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के विशय से संबंधित छत्तीसगढ़ के सिलेबल्स है, तैयार किया गया है उसे पेन ड्राईव के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इससे इन बच्चों को डिजिटल प्लेटफार्म के साथ-साथ शिक्षा एवं मनोरंजक तरीके से बच्चे जल्दी समझ भी रहे हैं। साथ ही उनमें शैक्षिक स्तर पर गुणात्मक वृद्धि भी हो रही है।

आईबी ग्रुप के कार्यपालक निदेशक अंजुम अल्वी ने बताया कि अभी तक 20 से अधिक स्मार्ट टीवी उपलब्ध करा चुके हैं, जहां से भी मांग आ रही है। वहां भविश्य में भी उपलब्ध कराएंगे। श्री अल्वी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि इस रचनात्मक महत्वाकांक्षी योजना में बढक़र सहयोग करें। आईबी ग्रुप द्वारा अभी तक ग्राम इंदामरा, मुढ़पार (देवादा), हडडुवा (देवादा), बीजेभांठा, धौराभांठा, बरसनटोला, झींका, सुखरी, आरी, दीवानभेड़ी, अमलीडीह, माहुलझोपड़ी एवं मनेरी में स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए गए हैं।
 


अन्य पोस्ट