राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन गत् 17 जनवरी को किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर हेमा देशमुख, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, आईटीबीपी डीआईजी ओपी यादव, कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, पीटीएस एसपी गजेन्द्र सिंह ठाकुर, एएसपी लखन पटले, यातायात उप पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह सिसोदिया, सीएसपी अमित पटेल समेत अन्य लोग शामिल थे। विजय मानिकपुरी एवं सुरेश यादव व उनकी टीम ने नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता के साथ सडक़ सुरक्षा सप्ताह का समापन किया। साथ ही मुख्य अतिथि अतिथि द्वारा सडक़ सुरक्षा सप्ताह में प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रमों के प्रतियोगी स्कूल एवं कॉलेज के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप ‘अ’ कक्षा 6वीं से 8वीं तक में प्रथम राहुल विश्वास युगांतर पब्लिक स्कूल, द्वितीय आयुष देवांगन म्युनिसिपल स्कूल, तृतीय पुष्टि देवांगन केन्द्रीय विद्यालय राजनांदगांव, ग्रुप ‘ब’ में 9वीं से 12वीं में प्रथम रिद्धिमा अग्रवाल युगांतर स्कूल, द्वितीय अमीन रजा अजीज पब्लिक स्कूल, तृतीय भूमिका देवांगन बख्शी स्कूल, विशेष पुरस्कार सिद्धार्थ शर्मा सरस्वती स्कूल, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम दिव्यांश साहू म्युनिसिपल स्कूल, द्वितीय काव्य देवांगन केन्द्रीय विद्यालय, तृतीय जान्हवी वर्मा वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल राजनांदगांव, विशेष पुरस्कार लोकिता साहू गायत्री विद्यापीठ राज., वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष ‘अ’ वर्ग में प्रथम दीपिका वर्मा महारानी स्कूल, द्वितीय सुमेधा देवांगन महारानी स्कूल, तृतीय सायनी बागडे आत्मानंद स्कूल राज., वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष ‘अ’ वर्ग में प्रथम दीपांजली दुबे गायत्री विद्यापीठ राज., द्वितीय खुशी शांडिल्य, गायत्री विद्यापीठ राज., तृतीय वैभव सिंह म्युनिसिपल स्कूल।
वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष ‘ब’ वर्ग कॉलेज स्तर प्रथम निखिल साहू संस्कार सिटी कॉलेज, द्वितीय जितेन्द्र साहू कान्फ्लूएंस कॉलेज, तृतीय खुशी मेश्राम युगान्तर कॉलेज, वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष ‘ब’ वर्ग में प्रथम अंकुर सिंह कान्फ्लूएंस कॉलेज, द्वितीय पल्लवी मिश्रा कान्फ्लूएंस कॉलेज, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम मानसी साहू गायत्री विद्यापीठ राज., द्वितीय आकांक्षा आर्य म्युनिसिपल स्कूल, तृतीय रोशनी यादव गायत्री विद्यापीठ राज., तृतीय प्रांजली साहू म्युनिसिपल स्कूल को पुरस्कृत किया गया।
इसी क्रम में यातायात सप्ताह के दौरान विशेष सहयोग प्रदान करने वाले अतिथियो को सम्मानित किया गया।