राजनांदगांव

हर समाज के लोगों के हितों के लिए किए जा रहे काम-हफीज
20-Jan-2023 2:29 PM
हर समाज के लोगों के हितों के लिए किए जा रहे काम-हफीज

बलरामपुर में अफसरों की बैठक लेकर दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान 18 जनवरी से सरगुजा संभाग दौरे पर हैं। गुरुवार को बलरामपुर के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री खान ने शासन की हर योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष श्री खान ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार है, तब से हर समाज के लोगों के हितों के लिए कार्य किए जा रहे हैं। अल्पसंख्यक आयोग के माध्यम से दूर अंचल तक जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण कर रहे हैं। भूपेश बघेल की सरकार में कोई भी अल्पसंख्यक अपने आपको असुरक्षित महसूस न करें, जहां तक शिक्षा का सवाल है तो मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से समाज के हर वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण कर सकने का अधिकार दिया है। साथ ही शासकीय कॉलेजों में भी अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई जारी है। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, छत्तीसगढ़ उर्दू एकेडमी के सदस्य भाई बदरुद्दीन, छग अल्पसंख्यक आयोग के सचिव एमआर खान, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट