राजनांदगांव

नवाज ने तीरंदाजी खिलाड़ी वेदिका को दी बधाई
20-Jan-2023 2:18 PM
नवाज ने तीरंदाजी खिलाड़ी वेदिका को दी बधाई

राष्ट्रीय स्पर्धा में दिखाया उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
गत 7 से 16 जनवरी को 5वीं एनटीपीसी चेरूकुरूी लेनिन वोल्गा स्मृति किड्स (अंडर-9) राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश में हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ टीम में राजनांदगांव वेदिका नेताम पिता भुनेश्वर नेताम ने मिनी अंडर-9 स्पर्धा में भाग लिया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान ने वेदिका नेताम को आशीर्वाद प्रदान कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बधाई दी है।

इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि राजनांदगांव में तीरंदाजी खेल प्रतिभाएं बहुत हैं। उन्हें उपयुक्त साधन व प्रशिक्षण के लिए भविष्य में प्रयास किए जाएंगे। उनके कोच राहुल साहू ने बताया कि ग्राम हल्दी में कक्षा 2री में अध्ययनरत सबसे कम उम्र की तीरंदाजी खिलाड़ी संस्कारधानी तीरंदाजी संघ द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। वेदिका बहुत ही कम समय में एक अच्छे तीरंदाजी खिलाड़ी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, जिसे देखते भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है।
 


अन्य पोस्ट