राजनांदगांव

घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा कर साफ मुकर गई भूपेश सरकार-नीलू
19-Jan-2023 4:32 PM
घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा कर साफ  मुकर गई भूपेश सरकार-नीलू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व युवा नेता नीलू शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश के कद्दावर मंत्री और कांग्रेस जन घोषणा पत्र समिति के संयोजक टीएस सिंहदेव ने स्वीकार कर लिया है कि जनघोषणा पत्र में किए वादे कांग्रेसी सरकार पूरे नहीं कर पा रही है और जनता का बहुत दबाव था, इसलिए वह शराबबंदी को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल कर लिए थे, किन्तु अब इसे लागू नहीं कर पा रहे हैं।

मंत्री के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने पलटवार करते कहा कि मंत्री सिंहदेव के बयान से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस के अधिकतर मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तानाशाही के आगे लाचार और असहाय हैं, जो अपनी सत्ता सरकार के रहते, अपने-अपने क्षेत्र का विकास भी नहीं करवा पा रहे हैं और जनता से किए अपने वादे भी पूरे नहीं कर पा रहे हैं। अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता, महिलाओं और उन सामाजिक संगठनों के सदस्यों से धोखा कर रही है, जिन्होंने शराबबंदी के समर्थन में कांग्रेस सरकार को वोट दिया था।

श्री शर्मा ने कांग्रेस सरकार को घेरते पूछा है कि घोषणा पत्र के और कौन-कौन से ऐसे वादे हैं, जिन्हें सरकार पूरा नहीं कर सकती, यह मंत्री स्पष्ट करें। श्री शर्मा ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी कठिन कार्य हो सकता है, पर यह असंभव कार्य नहीं है, किंतु कांग्रेस सरकार की 4 साल की कार्यप्रणाली से कभी भी ऐसा भान नहीं हुआ कि यह सरकार शराबबंदी लागू करने संवेदनशील है। उल्टे कांग्रेस शासन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री कांग्रेसी नेताओं के संरक्षण में फलफूल रही है।


अन्य पोस्ट