राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी। कन्हारपुरी वार्डवासियों ने कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 की भूमि हल्का नं. 43 खसरा नं. 196 में प्रस्तावित बालिका सम्प्रेष्ण गृह के भवन निर्माण में आपत्ति दर्ज करने को लेकर मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
कन्हारपुरी वार्ड के निवासी दिनेश साहू ने बताया कि समाचार पत्र में इश्तहार प्रकाशित किया गया है कि वार्ड के चारागाह की जमीन जिसका खसरा नं. 196 है। उक्त भूमि पर बालिका संप्रेषण गृह बनाने हेतु जगह चयनित किया गया है। उक्त भूमि शासकीय भूमि नहीं है। उक्त भूमि को हमारे वार्ड के लगभग 155 किसानों ने वार्ड के मावेशियों के चारांगन हेतु अपनी भूमि को छोड़ा था। आज भी हमारे वार्ड के मवेशियों को चाराया जाता है। श्री साहू ने बताया कि उक्त भूमि में प्रस्तावित बालिका संप्रेषण गृह के निर्माण कहीं और किया जाए अन्यथा हम सभी वार्डवासी विरोध प्रदर्शन हेतु मजबूर हो जाएंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद महेश साहू, आदर्श विकास समिति के अध्यक्ष श्यामरतन साहू, उपाध्यक्ष बोहरिक साहू, दिनेश साहू, चंदू साहू, जिलाल साहू, दीपक निर्मलकर, नरेश साहू, दिनेश साहू, जीवन साहू, अशोक साहू, विदेशी सर्वा, बीसेसर कोरिया सहित वार्डवासी उपस्थित थे।