राजनांदगांव

विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 55 लाख स्वीकृत
17-Jan-2023 3:28 PM
विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 55 लाख स्वीकृत

राजनांदगांव, 17 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के विकासखंडों में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विभिन्न घोषणाएं की गई थी।
राज्य शासन द्वारा इन घोषणाओं को अमल में लाते विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 55 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। जिसके अनुसार ब्लॉक स्तरीय सामाजिक मंगल भवन निर्माण के लिए 19 लाख रुपए, सुकुलदैहान के जैतखाम के चारों ओर आहाता निर्माण के लिए 4 लाख रुपए, निषाद समाज को छात्रावास भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए,  राजपूत क्षत्रिय समाज भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 20 लाख रुपए,  महाराष्ट्रीयन तेली समाज के वार्ड क्रमांक 32 लखोली धरवा-घुरसा के सनसीटी के निकट भूखंड पर भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए,  कायस्थ समाज के जमाद पारा राजनांदगांव में स्थित भूमि पर भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए, दाउदी बोहरा जमाज की भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए।

जिला मसीही समाज के कब्रिस्तान में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 7 लाख रुपए, गुजराती सोसायटी राजनांदगांव लोहाणा महाजन समाज के वार्ड क्रमांक 30 कंचनबाग स्थित भूमि पर मंगल भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए,  श्री कच्छ गुर्जर ट्रस्ट राजनांदगांव की भूमि पर भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए,  श्री मारवाड़ी गौड़ ब्राम्हण समाज के मठ पारा राजनांदगांव स्थित भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए,  स्वीकृति दी गई है।
 


अन्य पोस्ट