राजनांदगांव

जोरू का गुलाम गाने पर भाईयों में हाथापाई
16-Jan-2023 1:24 PM
जोरू का गुलाम गाने पर भाईयों में हाथापाई

बाघनदी के घोरतलाव की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी।
एक फिल्मी गाने को लेकर दो सगे भाईयों में हाथापाई की नौबत आ गई।  एक कार्यक्रम में गोविंदा अभिनीत फिल्म जोरू का गुलाम के चर्चित गाने मैं जोरू का गुलाम बनकर रहूंगा के गीत में थिरक रहे एक भाई ने दूसरे भाई की पिटाई कर दी। दोनों सगे भाई गाने को पसंद और नापसंद करने के चलते झगड़ पड़े।

मिली जानकारी के मुताबिक बाघनदी थाना क्षेत्र के घोरतलाव के रहने वाले 32 साल के झाडूराम लहरे  अपने घर के सामने खड़े होकर फिल्मी गीत गाने लगा। इस बात को सुनकर उसके छोटे भाई मोहित लहरे ने आपत्ति करते कहा कि मुझे देखकर गाना क्यों गा रहे हो, इसी बात को लेकर दोनों भाईयों में मारपीट की नौबत आ गई। भाईयों को आपस में झगडते देखकर पिता देवार लहरे ने दखल दी, लेकिन छोटे भाई मोहित लहरे के रवैये से खफा होकर पिता ने भी उसकी पिटाई कर दी। यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। फिल्मी गाने को लेकर हुए आपसी विवाद के मद्देनजर पुलिस ने दोनों पक्ष के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।

 


अन्य पोस्ट