राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। एक महिला सरपंच को धमकी देने के मामले में चिचोला पुलिस चौकी में ग्रामीणों ने दो कथित पत्रकारों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। दोनों पर महिला सरपंच को भयभीत कर जबरिया वसूली करने के संगीन धाराओं के तहत पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। फिलहाल दोनों कथित पत्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिनकापार की महिला सरपंच शांति सहारे के घर राजनांदगांव के कथित पत्रकार दिनेश नामदेव और शमशाद बानो नामक महिला धमक गई। दोनों ने महिला सरपंच से दबाव डालते हुए 4-4 हजार रुपए की मांग की। पत्रकार होने के नाते महिला सरपंच द्वारा दोनों को पहले ससम्मान बिठाया गया और उनसे पानी के लिए भी पूछा गया।
जवाब में दिनेश नामदेव ने महिला पर रौब झाड़ते हुए कहा कि दो-तीन बार आने के बावजूद वह और उसके पति मिल नहीं रहे हैं। ऐसा कहते हुए 4-4 हजार रुपए की मांग करने लगे। इस बीच महिला सरपंच को दोनों धमकाते हुए अखबार में खबर प्रकाशित करने का रूआब झाड़ते रहे। महिला सरपंच ने दोनों के रवैये को देखते हुए डर के कारण 3-3 सौ रुपए दे दिए।
उक्त रकम लेने के बाद भी दोनों कहते रहे कि इतने पैसे में क्या होगा, पेट्रोल खर्च भी नहीं निकलेगा। महिला से दोबारा दो-दो हजार रुपए की मांग करते हुए परिवार के विरूद्ध खबर प्रकाशित करने की धमकी देते रहे। उधर महिला सरपंच ने दोनों के आक्रमक रवैये से परेशान होकर बच्चों को लेकर गांव में निकल गई। रास्ते में उसका पति मिला और उसने कथित पत्रकारों के द्वारा किए गए दुव्र्यवहार को लेकर जानकारी दी। बाद में सरपंच संघ के अध्यक्ष धर्मेश साहू के नेतृत्व में दर्जनभर सरपंचों ने चिचोला पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने महिला सरपंच की शिकायत के आधार पर दिनेश नामदेव और शमशाद बानो के खिलाफ धारा 384, 294, 491, 334 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।