राजनांदगांव

महिलाएं प्रशिक्षण लेकर हो रही हैं आत्म निर्भर-योगेंद्र दास
15-Jan-2023 4:25 PM
महिलाएं प्रशिक्षण लेकर हो रही हैं आत्म निर्भर-योगेंद्र दास

 राजनांदगांव, 15 जनवरी। ग्राम सुरगी के वृंदावन संकुल संगठन बिहार भवन में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम मंत्रालय भारत सरकार निदेशालय रायपुर द्वारा महिला जागरूकता कार्यक्रम एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद साहू, सरपंच सुरगी अध्यक्षता तिलोक चंद जैन, विशेष अतिथि रमेश उपस्थित रहे। कार्यशाला में डी एस सहारे जिला शिक्षा अधिकारी वरुण तिवारी अधिवक्ता शिक्षक बाबूलाल साहू पूर्ण देव लडुवन एवं जज मिश्रा मैडम ने विधि कानून की जानकारी दी।  घरेलू हिंसा और नैतिक शिक्षा मजदूरी संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षण में दिया गया। 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि योगेंद्र दास वैष्णव, महामंत्री जिला किसान कांग्रेस राजनांदगांव अध्यक्षता तिलोक चंद जैन विशेष अतिथि वरुण तिवारी अधिवक्ता शिक्षक बाबूलाल साहू रमेश सिन्हा की उपस्थिति में समापन समारोह रखा गया, जिसमें योगेंद्र दास वैष्णव ने सभी महिलाओं को श्रम कार्ड से संबंधित योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ईश्रम कार्ड है। छत्तीसगढ़ सरकार संगठित अंसगठित कार्ड सभी श्रम कार्ड में बीमा लागू है। किसी श्रम कार्ड धारी की मृत्यु होने के बाद नामनी को यह राशि प्रदान किया जाता है एवं संगठित असंगठित कार्ड में छत्तीसगढ़ शासन के बहुत सारी योजनाएं संचालित है जिसमें समय-समय पर लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

आप लोग भी श्रम कार्ड हैं वह लोग नजदीकी लोक सेवा में जाकर योजनाओं को लाभ ले सकते हैं आज 90 महिलाओं परिक्षण ले कर आत्म निर्भर हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट