राजनांदगांव
दुर्ग रोड से आवाजाही में हादसों का खतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। शहर से दुर्ग जाने वाली नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर एफसीआई के ट्रकों का कब्जा हो गया है। ट्रकों की लंबी कतार से दुर्ग आवाजाही में हादसे होने का खतरा बढ़ गया है। एफसीआई प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण 3 से 4 किमी तक ट्रकों का जाम लगा हुआ है। यातायात विभाग ने प्रबंधन को सर्विस लेन से ट्रकों को अन्यत्र खड़ा करने की सलाह भी दी है, लेकिन प्रबंधन का रवैया जनहित के विपरीत है। बताया जा रहा है कि दुर्ग आने-जाने के दौरान दोनों सर्विस लेन पर ट्रकों की कतारें खड़ी हो गई है।
यातायात के लिहाज से सर्विस लेन एक सुगम मार्ग है। ऐसे में एफसीआई प्रबंधन ने सर्विस लेन का बेजा इस्तेमाल कर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इस संबंध में यातायात डीएसपी दिलीप सिसोदिया ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि सर्विस लेन के बजाय ट्रकों को अन्यत्र खड़ा करने की प्रबंधन को सलाह दी गई है। व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयाास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के दोनों ओर बनाई सर्विसलेन पूरी तरह से ट्रांसपोर्ट नगर में तब्दील हो गई है। सर्विसलेन में दोनों ओर ट्रकों की कतारें देखने को मिल रही है। रामदरबार मंदिर चौक से लेकर पार्रीनाला तक ट्रकों की लंबी लाईन लगी है। जिससे सर्विसलेन में चलने वाले दोपहिया वाहन, चार पहिया एवं पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर पूरी तरह से अव्यवस्था का आलम नजर आ रहा है।
सर्विस लेन में लगे होने के कारण एफसीआई में चावल का भंडारण होने के कारण यहां जिलेभर से ट्रक पहुंच रही है, लेकिन समय पर ट्रकों का चावल की निकासी नहीं होने से कई-कई दिनों तक ट्रक खड़े किए जा रहे हैं। जिससे अव्यवस्था का आलम निर्मित है। आए दिन हादसे होने के बाद यातायात को सुदृढ़ करने के लिए कहीं कोई विशेष पहल नहीं की जा रही है। दोनों सर्विसलेन में ट्रकों का कब्जा हो चुका है। पूरी सर्विसलेन ट्रांसपोर्ट नगर में तब्दील हो चुका है। ऐसे में इस मार्ग से आवाजाही करने वालों की परेशानियां बढ़ गई है। पैदल तथा दोपहिया वाहन चालकों को सर्विसलेन में आवाजाही के दौरान अत्याधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक चालक भी अधिक से अधिक मनमानी करते नजर आ रहे हैं। इससे दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है।