राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के एक बैंक की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी। डोंगरगढ़ के एक बैंक में महिला सहकर्मी संग रेप का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार के आरोप में बैंक में बतौर आपरेटर पदस्थ कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शिकायत के फौरन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे हवालात में भेज दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इंदिरा नगर में रहने वाले प्रदुम नेताम उर्फ सन्नी ने सहयोगी के तौर पर कम्प्यूटर आपरेटर के रूप में तीन माह पहले अपने पास रखा था। फिल्ड का कार्य करने के लिए अक्सर आरोपी पीडि़ता को अपने साथ दौरे में ले जाता था। ग्रामीण इलाकों में वह कई बार आरोपी के संग दौरे से घर लौटती थी। बीते दिनों देहात क्षेत्र में कार्य करने के बाद जब पीडि़ता आरोपी के साथ वापस आ रही थी, उस दौरान उसने अकेले होने का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया।
साथ ही आरोपी ने पीडि़ता को मामले के संबंध में जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके अलावा आरोपी लगातार ब्लैकमेल कर पीडि़ता को अपने हवस का शिकार बनाता रहा। आखिरकार पीडि़ता ने अपने साथ हुए दुराचार के संंबंध में परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया गया है।