राजनांदगांव

नेता प्रतिपक्ष चंदेल बरसे, भूपेश सरकार माफियाओं से घिरी
16-Dec-2022 4:19 PM
नेता प्रतिपक्ष चंदेल बरसे, भूपेश सरकार माफियाओं से घिरी

कोयले पर प्रति टन 25 रुपए कमीशन लेने रमन के आरोप को सही ठहराया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर।
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार के 4 साल के कार्यकाल को गौरव दिवस मनाने पर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि भूपेश सरकार माफियाओं से घिरी हुई है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। इस सरकार ने गुजरे चार साल में राज्य को  विकास के मामले में पीछे ढकेल दिया। 
उन्होंने सवाल उठाया कि किस आधार पर राज्य सरकार गौरव दिवस मना रही है। स्थानीय भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को  पत्रकारवार्ता में श्री चंदेल ने सरकार पर सवालों की बौछार लगा दी। 
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में सरकार ने घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया। 4 साल के भीतर सरकार ने 4 हजार करोड़ से ज्यादा की वसूली की। 
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के उस बयान का समर्थन करते कहा कि प्रदेश में भूपेश सरकार ने कोयला कारोबार में प्रति टन 25 रुपए का कमीशन लिया। उन्होंने राहुल गांधी के भारत छोड़ो यात्रा पर सख्त टिप्पणी करते कहा कि राहुल पहले भारतवासियों से जुड़ जाए, उसके बाद उन्हें यह यात्रा निकालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट का माहौल है।  
पत्रकारवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल,  संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, पवन मेश्राम, किशुन यदु समेत अन्य भाजपा नेता शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट