राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर। हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मार्गदर्शन में एएसपी पद्मश्री तंवर द्वारा घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम पटेवा एवं सोमनी क्षेत्र के एक निजी स्कूल के बच्चों को कैरियर गाईडेंस की जानकारी दी एवं सायबर अपराध के दुष्प्रभाव व महिला संबंधित अपराध, यातायात के नियमों से भी अवगत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी श्री ठाकुर के मार्गदर्शन में 14 दिसंबर को ग्राम पटेवा के हायर सेकंडरी स्कूल एवं सोमनी क्षेत्र के एक निजी स्कूल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत एएसपी पद्मश्री तंवर द्वारा स्कूली बच्चों से मिलकर उनको सुरक्षा सुनिश्चित करने अभिव्यक्ति एप, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध, सायबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को डिसीप्लीन की तारी भी की। नशामुक्ति अभियान के तहत नशा से समाज और परिवार पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को बताकर नशे से दूर रहने की समझाईश दी गई। सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने, अपना फोटो वीडियो, आधार नंबर, ओटीपी, सीव्हीव्ीह दूसरों को शेयर न करने, अंजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गए लिंक को टच न करें। किसी प्रकार की उत्पीडऩ लैंगिक शोषण होने पर अभिव्यक्ति एप के माध्यम से शिकायत करने की समझाईश दी गई तथा यातायात के नियमों की जानकारी दिया गया। साथ ही बच्चों को उच्च शिक्षा पाने व अपने सपनों को साकार करने हेतु मेहनत संघर्ष करने की शिक्षा एवं मार्गदर्शन दिए। इस दौरान डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू नेहा वर्मा द्वारा रक्षा टीम के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बालक-बालिकाओं को किसी प्रकार के हमला से बचने के उपाय, कराटे के स्टेप्स आदि प्रदर्शित कर उनका मनोबल बढ़ाया और अभिव्यक्ति एप उनके मोबाईल में डाउनलोड करवाया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर, डीएसपी नेहा वर्मा, थाना घुमका से सउनि हरिश टेमूरकर, थाना प्रभारी सोमनी, रक्षा टीम, हायर सेकेंडरी स्कूल पटेवा एवं स्कूलों के प्राचार्य व अन्य लोग शामिल थे।