राजनांदगांव

नो-पार्किंग जोन में खड़े 40 वाहनों से 12 हजार चालान
14-Dec-2022 3:51 PM
नो-पार्किंग जोन में खड़े 40 वाहनों से 12 हजार चालान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। 
पुराना रेस्ट हाऊस और गुडाखू लाईन में नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर यातायात पुलिस ने 13 दिसंबर को कुल 40 वानों से 12 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन में डीएसपी यातायात दिलीप सिसोदिया के नेतृत्व में यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा अभियान चलाकर नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के मालिकों पर चालानी कार्रवाई की गई। जिसके तहत पुराना रेस्ट हाउस और गुडाखू लाइन तक कुल 40 दोपहिया एवं चार पहिया वाहन मालिकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।


अन्य पोस्ट