राजनांदगांव

सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर ने किया वार्डों में भ्रमण
14-Dec-2022 3:48 PM
सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर ने किया वार्डों में भ्रमण

 नाली जाम, कचरा उठवाने और अन्य कार्यों के दिए निर्देश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख मंगलवार सुबह शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने सडक़ों व गलियों में पैदल भ्रमण किया।  साथ ही नागरिकों से चर्चा कर प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को सफाई में और सुधार लाकर निर्धारित समय तक सफाई कराने और कचरा उठाने के निर्देश दिए।

महापौर श्रीमती देशमुख भ्रमण के दौरान सभी क्षेत्रों से रूबरू हुए। उन्होंने सफाई संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने श्री मिश्रा को दिए। बालगोविंद चौक में नाली जाम की शिकायत पर तुरंत नाली सफाई, रानीसागर विसर्जन कुंड से निकला कचरा जेसीबी से हटवाने, नाली-नाला से निकले कचरा को तुरंत उठाने, किलापारा में गड्ढे में पेंचवर्क करने, गंजपारा स्कूल के सामने नल के लिए खोदे गए गड्ढे को मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

महापौर श्रीमती देशमुख ने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार के साथ दिग्विजय कॉलेज के पास, सोनारपारा, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बालगोविंद चौक, बसंतपुर थाना, सदर लाईन, ओसवाल लाईन, आजाद चौक, मानव मदिर चौक तक पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से सफाई के संबंध में जानकारी लेकर सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी श्री मिश्रा से कहा कि प्रतिदिन वार्डों में निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करें, अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करें।

महापौर श्रीमती देशमुख निरीक्षण के दौरान शीतला मंदिर सौंदर्यीकरण की मांग पर आजाद चौक में पूर्व महापौर नरेश डाकलिया एवं मीडिया के साथियों के साथ चर्चा कर मंदिर के पास निर्मित भगवान शंकर की प्रतिमा के आसपास सौंदर्यीकरण के लिए रूपरेखा तैयार किए एवं इसके लिए प्राक्कलन तैयार कर कार्रवाई करने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके को निर्देशित किया।

इस प्रकार सिनेमा लाईन में पाईप लाईन लिकेज पर तत्काल मरम्मत करने निर्देशित किए। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सचिव संजीव कुमार मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, प्र.स्वच्छता निरीक्षक भूषण मेश्राम आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट