राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। शहर के बसंतपुर इलाके में मंगलवार शाम को शिवालयों में स्थापित नंदी की प्रतिमा के दूध पीने की अफवाह के बाद भक्तों की भीड़ उमड़ गई।
वार्ड नं. 43 एवं 46 के वार्डवासियों के अलावा महिलाओं, युवती एवं युवा वर्ग भी शिवालयों में पहुंचने लगे। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने कटोरी और चम्मच से नंदी की प्रतिमा को दूध पिलाने से उत्साहित भी नजर आए। इस घटनाक्रम के बाद मंदिरों में भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना का दौर भी शुरू हो गया। वहीं मंदिरों में घंटियों की गंूज और ओम नम: शिवाय के मंत्र के साथ भक्तों ने कतार में खड़े होकर नंदी महाराज को दूध पिलाने का क्रम चलता रहा। इधर मंगलवार को शाम के समय जैसे ही नंदी महाराज के दूध पीने की खबर आग की तरह फैली, वहीं लोग भी अचरज में पडक़र मंदिरों और शिवालयों की ओर पहुंचने लगे। वहीं श्रद्धालुगण मंदिर में पहुंचकर नंदी के दूध पीने की प्रक्रिया को मोबाइल से तस्वीर उतारने लगे। साथ ही वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया।