राजनांदगांव

सट्टा-पट्टी के साथ तीन पर कार्रवाई
13-Dec-2022 3:12 PM
सट्टा-पट्टी के साथ तीन पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर।
नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कारोबार संचालित करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गंडई थाना क्षेत्र में सट्टा लिखने वालों के विरूद्ध 3 प्रकरणों में कार्रवाई कर दो हजार 670 रुपए जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार गंडई पुलिस ने सट्टा लिखने एवं खेलने की मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की, जहां एक बैंक के पास सट्टा-पट्टी लिखते प्रहलाद जांगड़े (36) नेवासपुर के पास से दो नगर सट्टा-पट्टी, एक नग डाट पेन एवं नगदी रकम 520 रुपए, मेन चौक गंडई के पास सट्टा-पट्टी लिखते शिखा शर्मा (34) मेन चौक गंडई के पास से एक नग सट्टा-पट्टी, एक डाट पेन एवं नगदी रकम 1300 रुपए एवं नहर नाली ग्राम बरबसपुर के पास सट्टा लिख रहे आत्माराम धुर्वे (32) पेंडरवानी के पास से एक नग सट्टा-पट्टी, एक नग डाट पेन, एक नग मोबाइल फोन एवं नगदी रकम 850 रुपए जब्त कर सभी सटोरियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट