राजनांदगांव

सीएम बघेल शुभकामनाओं के पात्र - मिश्रा
11-Dec-2022 4:14 PM
सीएम बघेल शुभकामनाओं के पात्र - मिश्रा

राजनांदगांव, 11 दिसंबर।  हाल में हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव व छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में हुई कांग्रेस की बंपर जीत पर युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय नेतृत्व व क्षेत्रीय नेतृत्व को बधाई देने के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शुभकामनाएं देते कहा कि हिमाचल व छत्तीसगढ़ के चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए हैं जो कि हर्ष की बात है। इन जीतों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री खास तौर पर शुभकामनाओं के पात्र हैं। प्रवक्ता श्री मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तो कका हिट हैं ही। जिसका प्रमाण लगातार बस्तर, मरवाही, खैरागढ़ के बाद अब भानुप्रतापपुर की बम्पर जीत ने दिया। साथ ही वे कांग्रेस द्वारा हिमाचल चुनाव में मुख्य प्रभारी नियुक्त किए गए वहां उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मार्गदर्शन में कार्य किया।


अन्य पोस्ट