राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर। जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का शुक्रवार को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में विधिवत समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कहा कि राजनांदगांव जिला साहित्य के क्षेत्र में विख्यात है। यहां अनेक साहित्यकारों ने जन्म लेकर जिले का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र जैसे विख्यात साहित्यकारों ने जिले का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को समझने का मौका मिल रहा है।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर युवा महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया है। उन्होंने संभागीय स्तर पर चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते कहा कि वे अपना प्रदर्शन जारी रखें और अपने साथ अपने घर, परिवार और जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवस पर जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ए एक्का, नोडल अधिकारी उषा चटर्जी सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।